गरियाबंद

प्राथमिक शाला खट्टी में पढ़ई तिहार
06-Jul-2024 3:33 PM
प्राथमिक शाला खट्टी में पढ़ई तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जुलाई।
पढ़ई तिहार के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में आज अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि जानकी बाई ध्रुव, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति थीं।  स्मार्ट माता के रूप में धनेश्वरी साहू का चयन कर सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में अंगना म शिक्षा व पढ़ई तिहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने बताया कि  राज्य शासन एवं स्कूल शिक्षा की यह बहुत ही अच्छी योजना है  अँगना म शिक्षा योजना छत्तीसगढ़ राज्य की योजना है। योजना का उद्देश्य  छोटे बच्चों की माताओं को घर पर ही बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस आयोजन में ग्राम की माताओ ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा  छुट्टियों  एवं अन्य दिनों में किस तरह घर मे ही रहकर बच्चो को खेल खेल में अध्ययन अध्यापन से जोडक़र रखा जाए यह गतिविधि की गई। अंगना म शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण आदि आयोजन समय समय पर किया जाता है उसी कड़ी में पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित माताओं को अंगना म शिक्षा के महत्त्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह से घर में भी बच्चो को शिक्षा से जोडक़र रखा जा सकता है यह गतिविधि कराई गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने अपने बच्चों से गतिविधि करा कर अंगना म शिक्षा नाम को साकार किया।  कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने किया।

इस अवसर पर जानकी बाई ध्रुव,  धनेश्वरी साहू,  राधिका बाई , साधना  चंद्राकर,  सुमित्रा बाई ध्रुव, सरस्वती ध्रुव, डिगेश्वरी ध्रुव, दुर्गेश्वरी ध्रुव, दीपक ध्रुव, मानकी कमार,  नारायण चंद्राकर, तामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news