बलौदा बाजार

सामुदायिक भवन 3 महीने से बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार
07-Jul-2024 2:18 PM
सामुदायिक भवन 3 महीने से बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई। 
नगर पालिका का पहला सामुदायिक भवन यानी नगर भवन मरम्मत के बाद पिछले 3 महीने से तैयार है। शादियों का लगभग पूरा सीजन ही निकल गया, लेकिन यह भवन खुल नहीं पाया। इसे इंतजार है किसी बड़े नेता मंत्री का जो आकर फीता कटेंगे। तभी इसे लोगों के लिए खोला जाएगा। इसके बाद ही यहां धार्मिक सामाजिक पारिवारिक और संस्कृतिक कार्यक्रम हो पाएंगे। 

लोग बेवजह आर्थिक नुकसान झेल रहे : नगर भवन की बुकिंग प्रारंभ न करने से नगरवासियों को सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक तथा पारिवारिक कार्यों के लिए अन्य समाज के भवन या निजी होटल व भवनों को किराए पर लेना पड़ रहा है। इनका किराया नगर भवन के मुकाबले लगभग दुगना है। नगर भवन शहर के हृदय स्थल में होने से लोगों की पहुंच में भी आसान है। नगर भवन का बड़ा लॉन भी यही है। नगर वासियों को नगर भवन होने के बावजूद बेवजह अधिक दरों पर अन्य शासकीय भवन या निजी भवन किराए पर लेकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बावजूद इसके बलौदाबाजार नगर पालिका भवन की बुकिंग शुरू नहीं कर रहा है।

नगर भवन की बुकिंग शुरू करने के बारे में नगर पालिका सीएमओ ने आगामी बैठक में नगर भवन का रेट निर्धारित कर बुकिंग शुरू करने की बात कही है। लेकिन बैठक कब होगी? तब तक लोगों के लिए नगर भवन न खोलने से जो आर्थिक नुकसान होगा, इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

बलौदाबाजार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नगर भवन बनने की घोषणा की थी। 16 जनवरी 2005 को 65 लाख से नगर भवन बनाया गया था। दो साल पहले तक नगर भवन बलौदाबाजार पालिका द्वारा संचालित एक मात्र सामुदायिक भवन था। पालिका ने लगभग 90 लाख से नगर भवन का जीणोद्वार कराया गया है। इसका ठेका शिवम इंटरप्राइजेज को दिया गया था। 

ठेकेदार ने अप्रैल 2024 में ही काम पूरा कर दिया इसके बाद भी भवन नहीं खोला गया। 

अंबेडकर और नगर भवन के किराए में दुगना अंतर 
पालिका से मिली जानकारी के अनुसार नगर भवन की अंतिम बुकिंग प्रतिदिन 10,000 की दर पर की गई है, वहीं पालिका द्वारा सिविल लाइन में 2 साल पहले तैयार किए गए अंबेडकर भवन का किराया प्रतिदिन 20,000 है यानी नगर भवन से दुगना। 

अंबेडकर भवन की तुलना में नगर भवन शहर के बीच स्थित है। इसका लॉन बेहतर बड़ा है। इस वजह से यह नगरवासियों की पहली पसंद रहा है। चर्चा के अनुसार पालिका के कुछ बड़े जनप्रतिनिधि अंबेडकर भवन के ठेकेदार को लाभ पहुंचाने लिए ही नगर भवन की बुकिंग लेट कर रहे हैं।

जितने का निर्माण उससे कई गुना मेंटेनेंस पर खर्च 
जानकारी के अनुसार बीते 20 साल में नगर भवन पालिका का सबसे कमाऊ जरिया रहा है। नगर भवन की बुकिंग से पालिका को इतनी राशि मिली कि इसका आसानी से मेंटेनेंस किया जा सकता था। लेकिन नगर भवन की कमाई को अन्य कार्यों या मदों में खर्च करने से भवन लगातार खस्ताहाल होता रहा। 

जानकारी के अनुसार 65 लाख से निर्मित नगर भवन में अब तक करोड़ों का मरम्मत करवाया जा चुका है। यह केवल अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने का ही जरिया बन गया है। मरम्मत पर करोड़ खर्च करने के बाद भी कुछ दिन बाद नगर भवन वापस उसी हाल में पहुंच जाता है।

इस संंबंध में नगर पालिका बलौदाबाजार के सीएमओ खिरोद भोई का कहना है कि पालिका परिषद की आगामी बैठक में नगर भवन का किराया निर्धारित किया जाएगा। रेट निर्धारित होते ही भवन की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news