गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 7 जुलाई। तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि वाहन की ठोकर से बाइक सवार 10 फीट हवा में उछलकर दूर फेंका गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के सूखा नाला के पास शुक्रवार रात्रि करीब 10.30 बजे तेज रफ्तार इको वाहन क्र सीजी 23 एच 6679 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 10 फिट हवा में उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद इको वाहन भी पलट गया। घटना की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस को दी। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस से फिंगेश्वर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान फिंगेश्वर निवासी बिरेन्द्र ध्रुव (21 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद इको चालक फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इको चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है।