गरियाबंद

कोमा स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन
07-Jul-2024 2:53 PM
कोमा स्कूल में बाल  कैबिनेट का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जुलाई।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में बाल कैबिनेट का गठन किया गया। स्कूल के कुशल संचालन एवं अनुशासन हेतु विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधान पाठक मोहित मिश्रा के मार्गदर्शन में बाल कैबिनेट का गठन किया गया है। 

विद्यालय के शिक्षक किशोर निर्मलकर ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में बच्चों को बाल कैबिनेट के माध्यम से अनुशासित रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए जिम्मेदारी दिया जाता है।  यही जिम्मेदारी बच्चों के भविष्य निर्माण में आने वाले समय में काफी कारगर साबित होता है। 

बाल कैबिनेट में शाला नायक जगन्नाथ साहू 8वी, छात्रा प्रतिनिधि कोयल साहू 8वीं, शिक्षा मंत्री प्रेरणा साहू 8वीं, स्वास्थ्य मंत्री डीकेश तारक 8वी, अनुशासन मंत्री रेशमा तारक 8वी, सांस्कृतिक मंत्री सानिया सोनवानी, पर्यावरण मंत्री साक्षी साहू, क्रीडा मंत्री राकेश यादव, सुरक्षा मंत्री हीरा यादव, गुप्तचर मंत्री नोहर नागरची, वित्त मंत्री तुषार साहू, नेमन साहू, तेजराम कक्षा नायक, प्रियंका यादव, वेद प्रकाश साहू, कक्षा नाय, विकास साहू, दीक्षा यादव कक्षा नायक 8वीं निर्वाचित हुए।

सभी नवनियुक्त बच्चों को प्रधान पाठक मोहित मिश्रा, शिक्षक किशोर निर्मलकर, शिक्षिका चंद्र रेखा साहू, मधुबाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा, गण्डेचा, पिंकी पटेल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट