धमतरी

एनएसयूआई का नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका
07-Jul-2024 2:56 PM
एनएसयूआई का नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जुलाई।
एनएसयूआई ब्लॉक बेलरगांव द्वारा मुख्य बाजार चौक तिराहा बेलरगांव में केंद्र सरकार की भ्रष्ट शिक्षा नीति एवं नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के महामंत्री दुर्गेश कश्यप, सेवादल के बेलरगांव ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान, एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव,असकरण पटेल, सुरेश कोर्राम, शादाब खान, कुलदीप यादव, विपिन भारती, पारसमणी साहू, चैतन्य साहू, तेज प्रताप, विवेक बंजारे, गजेंद्र नेताम, कुणाल यादव, तिलक राज, कुंजन, तेजू सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूएआई बेलरगांव के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट