दन्तेवाड़ा

उल्लास नवभारत साक्षरता की समीक्षा
07-Jul-2024 3:29 PM
उल्लास नवभारत साक्षरता की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जुलाई।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ‘‘उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के प्रगति के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों के सर्वे को समय-सीमा में पूर्ण कर ऑनलाइन प्रविष्टि भी करने, शिक्षार्थी एवं स्वयं सेवी एवं साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन और उनको आकर्षक बनाने हेतु निर्देशित किया।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष नवभारत साक्षरता कार्यक्रम द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ‘‘उल्लास नवभारत साक्षरता’’ केंद्र को संचालित करने के लिए व्ही.टी. के रूप में स्वयं सेवी, जनप्रतिनिधि, टाईट के अध्ययनरत बच्चे, शिक्षक एवं 10वी, 12वीं में अध्ययनरत बच्चों का चयन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य शासन द्वारा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा व्ही.टी. के रूप में कार्य करने पर 10 अंक बोनस अंक प्रदाय करने की घोषणा की गई है। अत: इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी प्राचार्य बच्चों को इस कार्य के लिए प्रेरित कर एवं उनका पंजी संधारित करें।

जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बैठक में उपस्थित विकासखण्ड प्रभारी एवं संकुल प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वर्तमान में ‘‘उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के अंतर्गत किये जा रहे सर्वे के प्रपत्रों का ऑनलाइन एन्ट्री तत्काल किया जाये जिससे राज्य के ऑनलाइन पोर्टल में जिले की प्रगति दिख सके एंव राज्य शासन द्वारा निर्देशों का जन जन तक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे राज्य शासन की मंशानुरूप असाक्षरों को शत् प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक,जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता,समस्त सहायक परियोजना समन्वयक,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,विकासखण्ड स्तर के नोडल अधिकारी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news