धमतरी

नई टेक्नोलॉजी सीखने के संकल्प के साथ बायर सेलर मीट का समापन
07-Jul-2024 3:30 PM
नई टेक्नोलॉजी सीखने के संकल्प के साथ बायर सेलर मीट का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 7 जुलाई।
विकास बुनकर सहकारी समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बायर सेलर मीट कार्यक्रम में क्षेत्रीय बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों का विक्रय एवं प्रदर्शन किया गया। विभागीय अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

सिन्धु भवन कुरुद में विकासखण्ड स्तरीय हाथकरघा क्लस्टर, विकास हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित के बैनर तले आयोजित बायर सेलर मीट को संबोधित करते हुए उप संचालक जिला हाथकरघा अधिकारी एम.एम. जोशी ने बायर सेलर मीट एवं प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी में शामिल बुनकर एवं व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारिक संघ समिति सदस्यों को बायर सेलर मीट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बायर सेलर मीट एवं प्रचार प्रसार क्रेता विक्रेता के बीच का लेन-देन है। जिसमें बुनकर वस्त्र उत्पादन से संबंधित वस्तुओ का खरीदी बिक्री और दो पक्षो में आपली मेल मिलाप के माध्यम से अनुबंध किया जाता है। 

समिति अध्यक्ष मेमचंद देवांगन ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मीट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वस्त्रो की अच्छी उत्पादक हाथकरघा से निर्मित रुमाल, गमछा, टावेल, डबलबेड शीट, शर्टिंग, साड़ी जानकारी क्रेता को लेकर बिक्री बढ़ाने का प्रयास किया गया। 

शुभारंभ समारोह के अतिथि नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, एसआर गोखले आदि ने बुनकर साथियों को शुभकामनाएं देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रोहित देवांगन, ओंकार देवांगन, लोकेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, पार्वती देवांगन, उपाध्यक्ष खिलन लाल, योगेन्द्र देवांगन, पिताम्बर, खिलावन,भरत,  राजेश, राजकुमार देवांगन, उत्तम ध्रुव, प्रमीला साहू, सुमिंत्रा यादव, नोखेलाल देवांगन, गुलशन देवांगन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट