बलौदा बाजार

व्यवहार न्यायालय भवन के लिए 16 करोड़ मंजूर, जताया आभार
07-Jul-2024 4:50 PM
व्यवहार न्यायालय भवन के लिए  16 करोड़ मंजूर, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 जुलाई।
विधानसभा के भाटापारा एवं सिमगा नगर में व्यवहार न्यायालय के लिए नया भवन बनेगा। इसकी स्वीकृति विधि विधायी विभाग ने दे दी है। साथ ही भाटापारा भवन के लिए 8 करोड़ 87 लाख 73 हजार एवं सिंमगा भवन के लिये 6 करोड़ 90 लाख 17 हजार की स्वीकृति भी दी गई है। इस राशि से नए भवन में कोर्ट रूम भी बनाए जाएंगे।

स्वीकृति देने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधि-विधायी कार्य, और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आज भाटापारा के अधिवक्ताओं ने स्वीकृति दिलाने हेतु  शिवरतन शर्मा को बुके भेंट कर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर नरेद्र यदु, सुरेश यदु,  आनंद शर्मा, अनिल मिश्रा, माधव साव, तरुण टंडन, सत्यजीत सलूजा, जे के अग्रवाल, कैलास यादव, नरेद्र साहू, नियाजी खान,अंजू साहू, अमन तिवारी, राकेश भूषणीय सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि नगर में व्यवहार न्यायालय के नए भवन के लिए प्रथम,चतुर्थ, पंचम छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा द्वारा राज्य शासन से मांग की गई थी। उनकी मांग पर राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

उक्त भवन निर्माण से क्षेत्र की जनता को नवीन व्यवहार न्यायालय भवन में अतिरिक्त कोर्टरूम निर्माण से जहां न्यायालय आने के दौरान प्रकरणों में सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा वर्षों से व्यवहार न्यायालय भवन में नए कोर्टरूम के निर्माण की मांग भी पूरी होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news