रायगढ़

दो शादियों के चक्कर में फंसा सरकारी कर्मचारी वकील ने पूछा सवाल तो कर दिया हमला
07-Jul-2024 5:16 PM
दो शादियों के चक्कर में फंसा सरकारी कर्मचारी   वकील ने पूछा सवाल तो कर दिया हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। एक शादी ही कई लोग नहीं निभा पाते लेकिन सरकारी कर्मी दूसरी शादी करने से भी नहीं हिचका। जब मामला कोर्ट पहुंचा तो वह वकील से ही उलझ गया और हमला कर दिया। ऐसे में जहां अब उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हो गई वहीं अब सरकारी नौकरी भी हाथ से जाने वाली है। 

मामला रायगढ़ के तहसील कार्यालय के बाबू गोविंद प्रधान का है, जिसने एक पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी ने कोर्ट की शरण ली और अपना वकील आशीष मिश्रा को बनाया।

शनिवार को जब कोर्ट में आया तो वकील आशीष मिश्रा से पहली पत्नी के साथ समझौते का प्रस्ताव रखा, जिस पर वकील मिश्रा ने उसे पहली पत्नी को कुछ रकम हर महीना देने का प्रस्ताव दिया। इस पर गोविंद प्रधान भडक़ गया और वकील को गाली देते हुए इन पर हमला करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद वहां और कई लोग आ गए और गोविंद प्रधान को पकड़ लिया। 

वकील सुरक्षा को लेकर एकजुट हुए और थाने पहुंचने लगे। वकील आशीष मिश्रा ने बताया कि हम समझौते प्रस्ताव की चर्चा कर रहे थे लेकिन वह भडक़ गया और गुस्से में गलियां देते हुए हमला करने की कोशिश की। हमलोग अभी थाने में ही हैं। बहरहाल, कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए तत्काल चक्रधरनगर थाने को सूचित किया और आरोपी गोविंद प्रधान को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब गोविंद प्रधान पर जहां एफआईआर दर्ज की जा रही है, वहीं उनकी नौकरी पर भी आंच आ सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news