रायगढ़

वित्त मंत्री ओपी ने मां के नाम रोपा पीपल का पौधा
07-Jul-2024 9:14 PM
वित्त मंत्री ओपी ने मां के नाम रोपा पीपल का पौधा

  सांसद, कलेक्टर, एसपी ने भी लगाये पौधे  
पांच हजार पौधे रोपे, सुरक्षा के भी इंतजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 7 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये शुरू की गई ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना को लेकर आज रायगढ़ जिला मुख्यालय में भी लगभग पांच हजार पौधे लगाकर इसकी शुरूआत की गई।

प्रदेश के वित्त एवं पर्यावरण आवास मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा जिले के कई नेता व अधिकारी शामिल हुए। 

रायगढ़ के उर्दना रोड स्थित रामपुर पहाड़ी में लगभग 50 एकड़ जमीन को चिन्हित करके उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर रविवार से अभियान को शुरू भी किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया व राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

वित्त एवं पर्यावरण, आवास मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में जनता को भी आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले में जिस प्रकार बिगड़ते पर्यावरण को बचाये रखने के लिये पेड़ों की आवश्यकता है, उसके लिए अब हर नागरिक को अपने जन्मदिन या मां के साथ-साथ अन्य बड़े अवसरों पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और मौसम के हिसाब से अगर किसी का जन्मदिन जून-जुलाई में हो तो वे इस कार्य को जरूर शुरू करें। 

उन्होंने कहा कि जिले में जिस जगह को चयनित किया गया है उसमें एक पार्क के साथ-साथ पीपल तथा अन्य पेड़ों को लगाना चाहिए, जिनकी उम्र सबसे ज्यादा हो। आने वाले समय में वे वन विभाग तथा जिला प्रशासन को भी निर्देश देंगे कि ऐसे अभियान तालाब किनारे या खाली जमीन पर लगातार चले ताकि पेड़ों की संख्या बढ़े और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये ये पेड अपना बड़ा योगदान देंगे।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news