दन्तेवाड़ा

फोटोग्राफी की जानी बारीकियां
07-Jul-2024 9:51 PM
फोटोग्राफी की जानी बारीकियां

 दंतेवाड़ा, 7 जुलाई। जिला प्रशासन के तत्वावधान में 1 से 5 जुलाई तक फोटोग्राफी टूर का आयोजन किया गया। जिसके तहत नई दिल्ली से आई प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते हुए एनआरएलएम की दीदियों, युवोदय स्वयंसेवकों को कैमरा सेटिंग, फोटोग्राफी एंगल, लाइटिंग जैसी फोटोग्राफी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

उपरोक्त फोटोग्राफरों की टीम द्वारा जिला पंचायत बैठक कक्ष में ली गई तस्वीरों का पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेशन कर, प्रत्येक फोटो के पीछे के विचार और जानकारी के बारे में चर्चा की गई तथा फोटोग्राफी से संबंधित आधारभूत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में मोबाइल के कैमरे से अच्छी तरह से तस्वीर लेने और कैमरा सेटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने सतबती नायक, संजय नाग, जितेन्द्र कुमार वेको, अंकिता ठाकुर ने भी इस संबंध में अनुभव साझा किये और स्वयं के द्वारा ली गई फोटो को भी पीपीटी में दिखाया। 

कार्यशाला में जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कुमार बिश्व रंजन की उपस्थिति में युवोदय स्वयंसेवक, एनआरएलएम की दीदियां, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिभागी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news