दन्तेवाड़ा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली, खींचने उमड़े भक्त
07-Jul-2024 9:56 PM
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली, खींचने उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 7 जुलाई। दंतेवाड़ा के लौह नगरी किरंदुल में पुरी की तर्ज पर रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।

श्री जगन्नाथ सेवा समिति उत्कल समाज के तत्वावधान में आयोजित इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त किरंदुल पहुंचे थे। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलभद्र  रथ में सवार थे। रथ को खींचने के लिए उत्साहित भक्तगण रथ को चारों ओर से घेरे हुए थे। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।  हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति संगीत की धुन पर नाचते गाते गाजा बाजे के साथ ाव विभोर होकर रथ खींची। एनएमडीसी किरंदुल परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही द्वारा विधि-विधान पूर्वक कर रथ को रवाना किया गया।

तीन रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा

उत्कल समाज द्वारा निकाली इस रथ यात्रा में किंरदुल नगर में पहली बार तीन अलग-अलग रथों पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा भव्य व आकर्षक रूप के साथ सवार होकर जनमानस को आशीर्वाद दिये।  कुछ ही माह पूर्व किरंदुल नगर में भगवान जगन्नाथ मंदिर तैयार हुआ है। राघव मंदिर परिसर में स्थित जगन्नाथ मंदिर से यह गुंड़ीचा यात्रा निकली। परंपरा अनुसार सोने की झाड़ू से झाडू मारने की परंपरा छेरा पहरा किया गया।

इस बार शिव झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहा। यह यात्रा मंदिर से निकल कर अंबेडकर पार्क, बैंक चौक, छनन संयंत्र गेट, पेट्रोल पंप होते हुए फुटबॉल मैदान के समीप स्थित उत्कल समाज भवन मौसी के घर गुंडीचा मंदिर पहुंचा। जय जगन्नाथ के जयकारों से नगर पूरा भक्तिमय हो उठा।

इस रथ यात्रा में किंरदुल नगर के आलावा बचेली, दंतेवाड़ा, भांसी, गीदम, पालनार, नकुलनार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों ने भी भगवान के दर्शनकर रथ खींचने में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news