गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 8 जुलाई। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एमई-3 हाथी ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि एमई 3 हाथी महासमुंद की ओर से रविवार को फिंगेश्वर क्षेत्र में आ धमका है। जिसमें बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी तरह की कोई हानि न हो इसके लिए वन विभाग ने 12 से अधिक गांवों को अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एमई 3 दंतैल हाथी अभी ग्राम खुड़सा, परसदा, गनियारी के मध्य जंगल में विचरण कर रहा है, जो किसी भी तरफ जा सकता है। वन विभाग द्वारा जंगली हाथी पर नजर बनाए हुआ है।
बताया जा रहा है कि हाथी सूखी नदी क्रॉस कर गनियारी डैम की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र के ग्राम खुड़सा, परसदा, गनियारी, सिलयारी, बाहरा, फुलझर, जोगिडिपा, चरौदा, छुईहा, बहाना, काढ़ी, जमाही, मुरमुरा, सांकरा, तैरेगा, गाड़ाघाट, कुम्हारमरा, विजयनगर, खरखरा डिहि, बोडऱाबंधा, टुईयामुडा, नागझर आदि ग्रामों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही कोई भी व्यक्ति को अपने घरों से बाहर न निकले हेतु सतर्क किया है। वन विभाग की टीम गांवों में माइक के जरिए ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील कर रहे हैं। इधर, ग्रामीणों क्षेत्रों में खेती किसान का कार्य जोरो पर है, ऐसे में जंगली हाथी के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। वहीं खेती किसानी का कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।