धमतरी

बिजली कटौती व दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
08-Jul-2024 5:12 PM
बिजली कटौती व दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

कुरूद, 8 जुलाई। विद्युत दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को जमकर कोसा। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली जात हे सांय-सांय लेकिन बील आत हे आंय-बांय, ऐमा रोक नहीं लगही त हमन आंदोलन करबो भांए-भांए। सोमवार को विद्युत सब स्टेशन के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे कुरुद क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर विद्युत दरों में की गई वृद्धि को लेकर निशाना साधा।

वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी, लेकिन भाजपा की साय सरकार ने बिजली की कीमत बढ़ा कर मंहगाई से जूझ रहे लोगों को और मुश्किल में डाल दिया है। समय बेसमय हो रही अघोषित कटौती कै लेकर कांग्रेसी नेताओं ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मतदाताओं को उनके हाल में छोड़ राजधानी के अपने बंगले में चैन की बंशी बजा रहे हैं। क्षेत्र में अधिकारी राज कायम हो गया है। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है। लोगों की फरियाद सुनने वाला यहां कोई नहीं है। विधायक से मिलना हो तो हर किसी को रायपुर जाना पड़ता है। कुल मिलाकर देखें तो क्षेत्र में अराजकता हावी हो गई है। कुछ घंटे गाल बजाने के बाद विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

इस मौके पर कांति सोनवानी, शारदा साहू, राजकुमारी दीवान, आशीष थिटे, रमेशर साहू, आशीष शर्मा, मनीष साहू, महिम शुक्ला, उत्तम साहू, रोशन जांगड़े,डुमेश, गोकुल, राजू, हुमेंद्र, लेखराम साहू, पंकज जोशी चन्द प्रकाश देवांगन, रवि शर्मा मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट