धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 जुलाई। शिक्षक दंपत्ति के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे नगद एवं सोने चांदी के जेवर सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस आस पास के सीसीटीवी का फुटेज खंगाल चोरों की पतासाजी में जुटी है।
केनाल रोड अमृत विहार कालोनी कुरूद निवास शिक्षक दंपत्ति राजेश-सत्या साहू किसी जरुरी काम से घर में ताला लगाकर शनिवार को अपने पैतृक निवास गोबरा नवापारा गये थे। 8 जुलाई को जब वे वापस लौटे तो देखा कि चोरों ने आलमारी का ताला तोडक़र सभी कीमती समान चुरा लिया है।
राजेश के पिता पंचूराम साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रविवार रात 9 बजे हम वापस कुरूद आये तो मकान के मेन गेट में ताला लगा था, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला था। अंदर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। सामानों को चेक करने पर बेडरूम के आलमारी में रखे सोने के जेवर रानीहार 4 तोला, इयर रिंग 1तोला, सुईधागा1 तोला, टप्स 1.5 तोला, बाली 4 ग्राम, अंगूठी (लेडिस) 2 तोला, अंगुठी (जेंट्स) 2.5 तोला, मांग टीका 8 ग्राम, बच्चों की अंगूठी 2 नग 8 ग्राम, चैन 2.5 तोला, बच्चों का लॉकेट 4 ग्राम नोजपिन 12 ग्राम, झुमका 1 तोला कुल 19 तोला सोना कीमत 7,15,000 रूपये इसी तरह चांदी के बिस्किट 28 तोला, सिक्का 3 तोला, पायल 50 तोला, बिछिया10 तोला, चांदी हार टॉप्स 10 तोला, अंगूठी 5 तोला, कमरबंद 8 तोला, ब्रेसलेट 7 तोला, चेन 3 तोला, कटोरी चम्मच 8 तोला, सिंदूर डिब्बी 5 तोला, पुराना चांदी 68 तोला, चांदी का गि फ्ट 4 कुल कीमत 60,000 रूपये इसके अलावा नगदी 25 हजार रूपये को अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया है ।
टीआई अरुण साहू ने बताया कि घटना स्थल से मिले साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगा कर उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।