दन्तेवाड़ा

डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए दवाईयों का छिडक़ाव आसपास रखे सफाई, जलजमाव न होने दे- सीएमओ
09-Jul-2024 3:24 PM
डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए दवाईयों का छिडक़ाव आसपास रखे सफाई, जलजमाव न होने दे- सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 जुलाई। 
बारिश के कारण नालियों में मच्छर पनप रहे हंै, ऐसे में डेंगू व मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर के अस्पतालों में भी इस बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में बचेली नगर पालिका अलर्ट मोड पर है और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव की मौजूदगी में नगर के विभिन्न वार्डो में कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव किया जा रहा है।

सीएमओ ने बताया कि अब तक पालिका के वार्ड क्रं. 1, 2, 6, 9, 10 में छिडक़ाव किया गया है, आगे भी पूरे वार्डो में एनएमडीसी क्षेत्र को छोडक़र सभी वार्डों में किया जाएगा।  
सीएमओ ने लोगों को स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की अपील भी की है। घरों के आसपास सफाई रखे, जलजमाव न होने दे। पालिका कर्मचारियों द्वारा इस बीमारियों से बचाव के लिए लोगो को भी सजग कर रहे साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है।

अपोलो चिकित्सा प्रशासक से डेंगू के बढ़ते प्रकोप के संबंध में दूरभाष में चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीज आ रहे हंै, जो सामान्य स्थिति वाले मरीजों को इलाज अस्तपाल में हो रहा है, गंभीर स्थिति में होने पर बाहर भेजा जा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news