दन्तेवाड़ा

साढ़े 21 लाख का गबन, 2 आरोपी बंदी
09-Jul-2024 4:35 PM
साढ़े 21 लाख का गबन, 2 आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,  9 जुलाई। ऋण वसूली की लाखों की राशि गबन में आज पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पिछले माह गिरफ्तार हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि जिला अंत्यावसायी विकास समिति मर्यादित दंतेवाड़ा में पदस्थ गीता बघेल द्वारा ऋण वसूली की राशि का गबन किया गया। उक्त कर्मचारी द्वारा 21 लाख 58 हजार रुपए की राशि बैंक में जमा नहीं कराई गई।

लाइवलीहुड कॉलेज के कर्मचारी नरेश मिंज द्वारा आवेदन दिया गया गया, जिसमें कहा गया था कि उसके द्वारा लोन का पुनर्भुगतान किया गया था, परंतु उक्त राशि बैंक में जमा नहीं कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा स्टेट बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें जिला अंत्यावसायी विकास समिति के किसी भी कर्मचारी द्वारा बैंक में पैसा जमा कराना नहीं पाया गया।

इसके आधार पर पुलिस द्वारा जून में विभागीय कर्मचारी गीता बघेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला के पति तुलसी बघेल और भूखन आर्य को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक कार और तीन दोपहिया वाहन बरामद की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय पटेल और साथी जवानों की सराहनीय भूमिका थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news