कवर्धा
रिश्वत लेते वीडियो फैला, पटवारी निलंबित
10-Jul-2024 2:41 PM
कवर्धा, 10 जुलाई। रिश्वत लेते वीडियो फैलने के बाद पटवारी घनश्याम मेरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में वायरल पटवारी द्वारा लिए जा रहे रिश्वत की खबर को तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की पंडरिया एसडीएम को जांच के निर्देश दिए। पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर द्वारा जांच की गई एवं पीडि़त किसान का बयान लिया गया।
पंडरिया एसडीएम ने बताया कि सोशल मीडिया न्यूज एवं दूरभाष से प्राप्त वीडियो और पीडि़त किसान का बयान लिया गया। बयान एवं प्रारम्भिक जांच के आधार पर पंडरिया विकास खण्ड के हल्का पटवारी क्रमांक 15 के घनश्याम मेरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।