गरियाबंद

शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देवें-विधायक
10-Jul-2024 3:38 PM
शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में  ज्यादा ध्यान देवें-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 जुलाई।
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राखी एवं खोरपा स्कूल में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य अतिथि में शाला प्रवेश उत्सव पाठ्यपुस्तक वितरण एवं सरस्वती साइकिल योजना के हितग्राही छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक साहू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे हमारे समाज एवं देश का भविष्य है उनके शिक्षा दीक्षा में कोई कमी नहीं होना चाहिए, शिक्षकों एवं बच्चे के माता पिता को ज्यादा से ज्यादा बच्चों के पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए।

श्री साहू ने ग्राम राखी प्राथमिक शाला के शेड निर्माण के लिए पांच लाख तथा ग्राम  खोरपा हायर सेकेंडरी स्कूल के टेबल कुर्सी अन्य के लिए दस लाख रुपया अपने विधायक मद से देने की घोषणा किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर,वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र साहू, खोरपा सरपंच रेखा बघेल, उप सरपंच राम सिंग साहू, कृष्णकांत नामदेव,प्राचार्य सोमा बनीक सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं स्कूली स्टाफ जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 
कार्यक्रम पश्चात विधायक साहू ने खोरपा उप तहसील कार्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया।


अन्य पोस्ट