बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 जुलाई। रथयात्रा के दिन नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा रथ के पीछे माता कर्मा प्रसादी (खिचड़ी) प्रभु जगन्नाथ जी को भोग गलाने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव के द्वारा प्रसादी वितरण प्रारंभ किया गया।
उन्होंने कहा, भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हमारे समाज की एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। यह रथ यात्रा हमें न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है, बल्कि हमारे सामूहिक विश्वास और एकता को भी प्रकट करती है। भगवान जगन्नाथ की कृपा से हम सभी को इस पवित्र रथ यात्रा के माध्यम से प्रेम सद्भावना और एकता का संदेश मिल सके मैं सभी श्रद्धालुओं को इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
प्रभु जगन्नाथ जी के रथयात्रा के सहभागी बनें, जिसमें मुख्यरूप से नगर साहू उपाध्यक्ष घनाराम साहू, कल्याणी साहू, सचिव मनीराम साहू, सह तिलक साहू, सलाहकार अजय साहू (अमृतांशु), तोरण साहू, लुकु साहू, उपाध्यक्ष रामचंद साहू, नंदू साहू, भागवत साहू, साहू छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, रवि साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पीतांबर साहू, निकेश साव, हरि किशन साहू, डॉ लोकचांद साव, उमेश साहू के साथ ही चारों परिक्षेत्र व तहसील से आए हुए (
प्रमुख रूप से घनाराम साहू, कमलेश साहू, सहदेव साहू, कुलेश्वर साहू, तिहारू साहू व अन्य सामाजिक पदाधिकारीगण की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल हो पाया। इसके लिए नगर अध्यक्ष राजेश साहू ने सभी स्वजातीय पदाधिकारियों व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी प्रयासरत कार्यकर्ताओ का आभार जताया जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर इस कार्यक्रम से जुड़ कर इसे सफल बनाया।