धमतरी
कृषि विभाग ने पौधे रोप संरक्षण का लिया संकल्प
11-Jul-2024 4:11 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जुलाई। ग्राम पंचायत चरमुडिय़ा में स्थित कृषि विभाग के ब्लॉक मुख्यालय में 10 जुलाई को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड कुरुद एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यालय परिसर में 50 फलदार पौधरोपण कर एक-एक पौधों को अधिकारी, कर्मचारियों ने गोद लेकर उसके पेड़ बनने तक संरक्षण देने का संकल्प लिया गया, और आम लोगों के लिए यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण की हरियाली जीवन की खुशहाली, आज हम पर्यावरण को बचाएंगे तो पर्यावरण कल हमें बचाएगा।
इस मौके पर सीआर साहू, प्रेमलाल ठाकुर, अश्वनी सिन्हा, उपेंद्र साहू, रेमनलाल साहू, बीरेंद्र साहू, देवेन्द्र मण्डावी, अम्बरीश चंद्राकर, दिलीप साहू आदि कर्मचारी उपस्थित थे।