बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जुलाई। जिले में मानसून आने के बाद अधिकांश तालाब व जलाशय तेजी से भरने लगे थे। मगर इस बार हालात यह है कि बलौदाबाजार डिवीजन के 26 जलाशयों में 25 जलाशयों में लगभग 10 फीसदी ही पानी है। यानी जो स्थिति चैत वैसाख में होती थी वह आषाढ़ में दिखाई देने लगी है सिर्फ बलौदाबाजार के छुईहा जलाशय में 47 फीसदी जल भराव की स्थिति है। बाकी जलाशयों में औसत 10फीसदी से भी कम यानी पानी का भराव है। पिछले साल इसी अवधि में 22 फीसदी से अधिक पानी का भराव इन जलशयों में था।
सिंचाई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ए के सिंह का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा जलाशयों में जल भराव आधा है। मुरूम भूमि वाले जलाशय सूखें हैं।
बारिश थमने पर चार डिग्री तक बढ़ गया तापमान
बारिश थमने के बाद तापमान बढ़ता ही जा रहा है। यही नहीं तीन दिनों में ही चार डिग्री बढक़र 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पहुंच गया। बारिश होने पर तापमान गिरकर 29 पर आ गया था। आने वाले दिनों में भी तापमान में कमी नहीं आएगी।
इस साल गर्मी में ज्यादा सूख गए थे जलाशय
बारिश का पानी स्टोर कर लोगों के सिंचाई सुविधा के साथ ही गर्मी के दिनों में निस्तारी व मवेशियों केलिए पानी सुरक्षित रखने के उद्देश्य जलाशयों का निर्माण किया गया है। लेकिन गर्मी के बाद अब इनके भरने की परी आई तो मौसम ने दगा दे दिया। कम बारिश होने की वजह से जिले के अधिकांश जलाशयों में 10 से 15त्न जल भरा हो गया। जबकि पिछले वर्ष 10 जुलाई तक की स्थिति में जलशयो की क्षमता का 25 से 30त्न जल भराव हो चुका था।
सभी नव तहसीलों में औसत से कम वर्षा
मानसून के 25 दिन गुजर गए हैं। पिछले चार दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है जिले में अब तक 247.01 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जो 10 साल की औसत वर्षा 265.00 मिमी से 7 फीसदी कम है। गर्मी के समय सभी जलाशय सूख गए थे। उम्मीद थी इस बारिश में डेम भरेंगे मगर अभी भी पानी गेट के नीचे तक ही आ पाया है। सभी 9 तहसीलों में से सिर्फ दो तहसीलों में ही औसत से अधिक बारिश हुई है। जिसमें एक बलोदाबाजार है। जहां 289.5 प्रतिशत वर्षा हुई है जो औसत वर्षा 265.01 से 9 फीसदी अधिक है। सुहेला में भी औसत से अधिक 358.0 मिली मीटर बारिश हुई है। जो औसत वर्षा के 40.4 फीसदी अधिक है। कसडोल में सबसे कम 52.6 प्रतिशत की बारिश हुई है। सिमगा भाटापारा पलारी आदि में कम बारिश दर्ज की गई है।
कम बारिश से जलाशयों में डेड वाटर लेवल भी काम
जिले के जलाशयों में लवन कुकुरदी कारी खैरा दतान खैर खमरिया भरतपुर कुकदा तेलासी हरिनभट्टा छेरकापुर बालसमंद बोरियादी पत्थर चुरा तिल्दा बांध हिरमी करही तिथीडीह बिटकुली कामता दुलदुला धुधवा और देवराड़ी झरिया जलाशय में मात्र 10फीसदी जल भराव हैं। बहरहाल कम बारिश के कारण जिले के जलाशयों में डेड लेवल से भी कम पानी है। आसन गर्मी को देखते हुए पूरी तरह सूख चुके जलाशयों में जल भराव के लिए उपाय शुरू करने की आवश्यकता है। कम बारिश होने के कारण जलशयों में डेड वाटर लेवल से भी कम जल भराव है।