दन्तेवाड़ा

मेटापाल शिविर में 186 आवेदन
11-Jul-2024 10:55 PM
मेटापाल शिविर में 186 आवेदन

दंतेवाड़ा, 11 जुलाई। दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेटापाल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 186 आवेदन पत्र शासकीय विभागों को सौंप गये। इनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मांगें भी शामिल थी।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम ने शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। इसी कड़ी में इन योजनाओं से लाभान्वित होने को भी कहा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि शैक्षणिक सत्र को देखते हुए पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जरूर भेजें।

 श्री नेताम ने कहा कि ग्रामीण अपनी सभी मांगों एवं समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं। क्योकि प्रशासन की टीम आप सभी की मांगों के निराकरण के लिए आपके गांव पहुंची है।

 इस अवसर पर अन्य वक्ताओं द्वारा भी ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news