कवर्धा

डायरिया से पांच बैगा आदिवासियों की मौत , दर्जन से अधिक पीडि़त
12-Jul-2024 1:19 PM
डायरिया से पांच बैगा आदिवासियों की मौत , दर्जन से अधिक पीडि़त

गांव में स्वास्थ्य शिविर, डोर-टू -डोर सर्वे के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बोड़ला,12 जुलाई।
विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत झलमला के आश्रित ग्राम सोनवाही में 5 दिनों से फैले  डायरिया से पांच बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है और दर्जन से अधिक लोग पीडि़त हैं। 

आदिवासियों की मौत के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा की  सूचना के बाद प्रशासन जागा और डायरिया से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला अधिकारी के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे मेडिकल कैंप चलाने के निर्देश दिए गए हैं और डोर-टू -डोर सर्वे के भी निर्देश दिए गए हैं

बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल की बैगा बाहुल्य ग्राम सोनवाही में डायरिया फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पांच दिनों में ही एक गांव से पांच लोगों के मौत हो जाने से  क्षेत्र के आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। डायरिया से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ग्राम सोनवाही में डायरिया से हुई पांच मौत के बाद इस विषय में जब  विकासखंड के बीएमओ विवेक चंद्रवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो ही मौत की पुष्टि करते हैं और जिनका  पोस्टमार्टम विभाग के द्वारा करवा लिया गया है, जिससे मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगा दिया गया है और पूरे क्षेत्र में एंबुलेंस घूम रही है। 

श्री चंद्रवंशी ने कहा कि संभवत यह घटना पुटू पिहरी खाने के  चलते हुआ है। इन सभी चीजों को देखते हुए पीएचई विभाग के द्वारा  सभी जलस्रोतों का पानी का सैंपल लेकर ट्रीटमेंट किया गया है। आश्रम में अस्पताल बनाकर वहां कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। पांच लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि पुरानी घटनाओं को जोडक़र बताया जा रहा है।

ग्राम पंचायत झलमला के आश्रित ग्राम सोनवाही में क्षेत्र के जानकार लोगों के अनुसार  फूड पॉईजनिंग व दूषित संक्रमित पेयजल के कारण डायरिया फैलने की संभावना जताई जा रही है।  इस विषय में ग्राम पंचायत झलमला के  पूर्व जनपद अध्यक्ष  प्रतिनिधि व भाजपा के क्षेत्रीय नेता संतराम धुर्वे ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में अभी बारिश के मौसम में मौसमी फल पुटू व जंगली पिहरी  के कारण एवं भी दूषित पेयजल के कारण डायरिया फैल सकता है 

क्षेत्रीय लोगों की माने तो ग्राम पंचायत सोनवाही में 5 दिन से डायरिया फैला हुआ है और इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन जागा है। इसमें भी डिप्टी सीएम की पहल के बाद प्रशासन को इसकी जानकारी मिली है। चार दिन के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बुधवार से यहां पर कैंप और सर्वे आदि का काम किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि बीते दो माह में जिले में 200 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news