दुर्ग

भारती विवि में विशेष व्याख्यान का आयोजन
12-Jul-2024 2:15 PM
भारती विवि में विशेष  व्याख्यान का आयोजन

दुर्ग, 12 जुलाई। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग के तत्वावधान में ऑनलाइन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया इस व्याख्यान का विषय ‘शोध विषय का चयन’ था। 
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. अंजन कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, कल्याण पी.जी.कॉलेज, दुर्ग ने व्याख्यान दिया। मुख्य वक्ता ने शोध करते समय शोध विषय के चयन के लिए शोधार्थियों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने ये कहा कि शोध विषय के चयन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना बहुत आवश्यक है। 

शोधार्थियों को शोध करने से पहले किन किन माध्यमों से पता लगाना चाहिए कि हमारे उक्त विषय परशोध कार्य कहाँ-कहाँ हो चूके हैं, इसका भी वर्णन किया। शोध सामग्री संकलन की विधियों के बारे में भी बताया। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि वर्मा, सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग ने किया और स्वागत वक्त डॉ. विद्यावती चंद्राकर ने दिया। डॉ. नीना सिंह, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस वेबीनार में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी और हिंदी विभाग के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट