रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से फिर एक सडक़ हादसे की खबर सामने आई है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार ठोकर मारी है। पहियों तले दबने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई है। घटना घरघोड़ा- धरमजयगढ़ मार्ग में फगुरम के पास गुरुवार की सुबह 11.30 बजे हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश देने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार भाई-बहन धरमजयगढ़ से वापस अपने गांव ढोरम लौट रहे थे। दोनों फगुरम के पास पहुंचे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, भारी वाहन का पहिया चढऩे से बाइक सवार महिला कुंती पटेल (35) की मौके पर मौत हो गई, वहीं बाइक चालक मृतिका का भाई सुरक्षित बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके से घटना कारित वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। गाड़ी के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही हैं किघटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक और वाहन की जल्द तलाश की जाए। फिलहाल आरोपी चालक की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।