दुर्ग

मालगाड़ी से टकराई ट्रॉली, बाल बाल बचा चालक
12-Jul-2024 4:12 PM
मालगाड़ी से टकराई ट्रॉली, बाल बाल बचा चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जुलाई।
स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पार्सल सामान ले जाने के लिए उपयोग की जा रही बैटरी से चलने वाली ट्रॉली मालगाड़ी की चपेट में आने से चकनाचूर हो गई एवं उसमें रखा सामान भी फेंका गया। इस घटना में ट्राली चालक बाल बाल बच गया, उसने कूद कर जान बचा ली। 

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शालीमार एक्सप्रेस से आए हुए पान के टोकरे एवं अन्य पार्सल को उतारा गया था। इसके बाद बैटरी चलित ट्रॉली की मदद से उसे पार्सल ऑफिस आरपीएफ कार्यालय के सामने से बने रास्ते से लाया जा रहा था। सुबह 10.59 बजे जब ट्रॉली द्वारा प्लेटफार्म नंबर 2 से प्लेटफार्म नंबर एक की ओर सामान को ले जाया जा रहा था तब अचानक लाइन नंबर दो पर ट्रॉली खराब हो गई। जब तक ट्राली चालक संदीप यादव (23) कुछ समझ पाता तब तक रायपुर की ओर से मालगाड़ी आ गई। अचानक ट्रेन देख संदीप यादव ट्राली से कूद कर अपनी जान बचाई, वही ट्रेन की चपेट में आने से ट्रॉली पूरी तरह टूट गई और उसमें रखा सामान भी बिखर गया। घटना घटते ही मालगाड़ी को चालक ने रोक दिया। लगभग 1 घंटे तक मालगाड़ी को रोक कर 11.57 बजे रवाना किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news