बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जुलाई। जिला मुख्यालय में करीब पौने दो करोड़ की लागत से निर्मित पाथवे एक माह में ही जगह-जगह से धंस रही है।
इस संबंध में पालिका की उप अभियंता कमलेश्वरी गुरुपंचायन व सीएमओ खिरोद भोई के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। व्हाट्सएप पर संदेश भेजने के बावजूद भी दोनों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि नगर पालिका बलौदाबाजार द्वारा पाथवे का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसमें मुख्य मार्ग के करीब तीन किलोमीटर दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य शामिल है। यह कार्य दो भागों में किया जा रहा है।
जून से ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करते हुए कलेक्ट्रेट निवास से लवन रोड श्री राम ट्रेडर्स तक और रायपुर रोड से शुक्ला फ्यूल्स तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है। परंतु डेढ़ माह में ही नगर के अधिकांश हिस्से में लगाया गया है ब्लॉक जगह-जगह से धंस अथवा उखड़ गया है। जिसमें बारिश का पानी आकर जमा हो रहा है। कई स्थानों पर ब्लॉक का ताल इतना नीचे है कि उसे पर पूरी कीचड़ जमा होने से पाथवे का अस्तित्व ही समाप्त सा नजर आ रहा है।
वहीं पेवर ब्लॉक के दोनों किनारे साइड शोल्डर पर सीमेंट लगाकर मिक्स किया गया है परंतु गुणवत्ताहीन मिश्रण के कारण साइड शोल्डर जगह-जगह से टूट रही है।
सोशल मीडिया पर पार्षद ही उठा रहे सवाल
गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर कुछ पार्षद व सभापति सोशल मीडिया में प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। कार्य के दोयम दर्जे का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि नया बस स्टैंड चौपाटी आरटीओ कार्यालय के सामने लवन रोड पर दुर्गा फ्यूज चंदा देवी चिकित्सालय के आसपास एसबीआई से लेकर जिला भाजपा कार्यालय सभापति संकेत शुक्ला के घर के करीब किसान राइस मिल परिसर रायपुर लवन रोड के सामने समय दर्जनों स्थान पर पेवर ब्लॉक कई स्थान पर उखड़ गए है। जबकि साइड शोल्डर भी जगह-जगह टूट रहा है।