रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जुलाई। बोरियाखुर्द मेन रोड स्थित प्रभुचंदा ज्वेलर्स में बीते 4 जून की रात हुई चोरी के बाद से अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चोर 30 लाख के जेवर समेत नकदी ले उड़े थे। इस घटना को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन टिकरापारा पुलिस के हाथ अब भी खाली है। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर अर्ध नग्न हालत में दिख रहे है। आशंका जताई गई है की चोर ‘चड्डी गैंग’ के हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, कमल विहार गेट-1 स्थित प्रभुचंदा ज्वेलर्स के संचालक कमल बघेल की दुकान में चोरी हुई थी। पीडि़त दूकान संचालक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार 5 जून की सुबह उन्हें मकान मालिक ने दुकान के शटर का ताला टूटे होने के साथ शटर ऊपर उठे होने की जानकारी दी। जब कमल बघेल ने दुकान के भीतर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कैश काउंटर, डिसप्ले और बाक्स में रखे 10 लाख से ज्यादा कीमत के जेवर के साथ करीब 20 हजार रूपये नकदी गायब मिला।
चोर दुकान में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे चोरी कर अपने साथ ले गए, लेकिन फुटेज सेव हो गया था। चोरी की शिकायत के बाद जब पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो कुछ और फुटेज मिले, जिसमें चोर नजर आ रहे हैं। फुटेज में एक चोर के हाथ में सब्बल दिख रहा है। इसके साथ ही एक अन्य चोर के हाथ में चाकूनुमा हथियार और दो अन्य चोरों के हाथ में पत्थर रखा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के वक्त सभी चोर अर्धनग्न हालत में थे, जिसे देख कर पुलिस ने आशंका जताई है कि इस चोरी के पीछे चड्डी गैंग का हाथ हो सकता है।