रायपुर

रायपुर, 12 जुलाई। पुलिस ने कल रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें दुकान में सिगरेट जलाने माचिस मांगने, मोहल्ले में गाली गलौज और बर्थडे के दौरान स्प्रे छिडक़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक धरसीवां इलाके के ग्राम पौनी में कल रात साहू किराना दुकान के पास विवाद हो गया। सुमित साहु ने रात धरसीवां थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुमित में बताया कि वह ग्राम पौनी में रहता है। और घर पर ही किराने की दुकान का संचालन करता है। बुधवार को वह दुकान पर था। इस दौरान पुष्पेद्र निषाद और उसके तीन साथी दुकान में आ गए और सिगरेट जलाने माचिस की मांग करने लगे। जिसे सुमित के मना करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों के बिच विवाद हो गया। इस बीच पुष्पेंद्र और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की।
उधर खरोरा इलाके में पोस्ट आफिस के कर्मचारी के साथ कल रात मारपीट को गई। योगेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह खरोरा में रहता है। और कल शाम- रात को वह आफिस से अपनी सायकल से घर जा रहा था। जहां केशरवानी राशन दुकान के पास तीन-चार लडक़े शराब के नशे में सडक़ पर गाड़ी खड़ा कर बर्थडे केक कांट रहे थे। इस दौरान योगेश वर्मा वहां से जा रहा था। लडक़ों ने उसके उपर स्प्रे करने लगे। जिसे मना करने पर राकी मेहर और उसके साथी ने तू कौन होता है। हमे मना करने वाला कहकर गाला गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की।