सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जुलाई। दुपहिया वाहन चोरी में विशेष पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम को 02 शातिर आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शहर से चोरी की गई 8 दुपहिया वाहन कुल किमती लगभग 8 लाख रुपये का बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मो. वसीम अहमद उफऱ् सोनू साकिन मोमिनपूरा अम्बिकापुर ने 6 जुलाई को थाना अम्बिकापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जुलाई को प्रार्थी नमाज पढऩे जामा मस्जिद अम्बिकापुर गया गया हुआ था वहीं से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
विशेष पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। आरोपी के सम्बन्ध में विशेष टीम द्वारा मुखबिरों को सतर्क किया गया था एवं विशेष टीम के सदस्य घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर पैनी नजर रखे हुए थे।
पुलिस टीम ने दोपहिया चोरी के संदिग्धों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। संदेहियों द्वारा अपना नाम सद्दाम हुसैन बकना थाना लुन्ड्रा एवं दीपक प्रजापति बरगीडीह थाना लुन्ड्रा का होना बताये।
आरोपियों ने शहर एवं आस पास के छेत्र जामा मस्जिद अम्बिकापुर, फिऱदौशी हॉस्पिटल, तेज ब्लड बैंक, बुधवारी बाजार अजिरमा जिला अस्पताल, गुदरी बाजार कंपनी बाजार से 8 दुपहिया चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर 8 दोपहिया वाहन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।