दन्तेवाड़ा
लोहा चोरी करने वाले 2 बंदी
12-Jul-2024 10:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 12 जुलाई। बचेली आईपीटी हॉस्टल के पास रखे लोहे के कबाड़ सामान की चोरी करने वाले दो आरोपियों को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी अनुसार आईपीटी हॉस्टल से 17 जून को आरोपी हेमंत विश्वास रेतीपारा एवं ईश्वर मांझी बचेली के द्वारा लोहे के कबाड़ सामान को चोरी कर ले गया था। पुलिस ने10 जुलाई को आरोपी हेमंत विश्वास और ईश्वर मंाझी के कब्जे से चोरी किए लोहा कबाड़ जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 11 जुलाई को न्यायालय बचेली के समक्ष प्रस्तुत किया, यहां से न्यायिक रिमंाड पर दंतेवाड़ा जेल भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे