दन्तेवाड़ा

किरंदुल सीजीएम ने संभाला कार्यभार, इंटक द्वारा स्वागत व बधाई
12-Jul-2024 10:32 PM
किरंदुल सीजीएम ने संभाला कार्यभार, इंटक द्वारा स्वागत व बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल, 12 जुलाई। मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नायक के एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा द्वारा अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ एवं शॉल, तिरंगा गमछा, गांधी टोपी से अभिनन्दन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। 

श्रमिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए परियोजना एवं निगम को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने एवं नवीन कीर्तिमान बनाने में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन सदैव ही कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करता रहेगा, यह आश्वासन यूनियन द्वारा दिया गया। 

प्रबंधन एवं श्रम संघ के परस्पर समन्वय से लौह अयस्क उत्पादन एवं प्रेषण में किस प्रकार से वृद्धि की जा सके इस पर संक्षिप्त वार्ता की गई। 

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ओमकुमार साहू, नथेला राम नेताम, एम. के. मल्लाह, दिलीप डेहरिया, रवीश तिवारी  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट