कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा संघ कबीरधाम ने कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर कवर्धा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ का कहना है कि शासकीय कर्मचारियों सहित अधिकारियों को निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए कैश पैसा देना पड़ता है। निजी अस्पतालों में उनकी जमा पूंजी एक साथ खर्च हो जाती है, वहींं तत्काल अतिरिक्त व्यवस्था उधारी करना पड़ जाता है। गिरवी रखना पड़ता है। एक प्रकार से कर्मचारी पूरी तरह से टूट जाता है बिखर जाता है। बाद में कर्मचारी को क्लेम करने पर पैसा मिलता तो है, पर पूरा नहीं मिलता है। बहुत से चार्ज को काट दिया जाता है, पास कराने के लिए कुछ खर्चे भी करने पड़ते है। ऐसे में एक सहारा यह हो सकता है कि शासकीय कर्मचारियों को निजी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में भर्ती कर के कैशलेस इलाज प्रारंभ करना चाहिए, जिसकी मांग प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में की जा रही है। शासन से उम्मीद है बहुत जल्द इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री करेंगे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ नेत्र सहायक अधिकारी एसोसिशन के प्रांताध्यक्ष मनीष जॉय, मोहम्मद अयाज कुरैशी, अविनाश कौशिक, अरुणदास मानिकपुरी एवं सौरव झा उपस्थित थे।