रायगढ़

बलौदाबाजार हिंसा, युंकाईयों पर जबरन कार्रवाई का आरोप
13-Jul-2024 2:32 PM
बलौदाबाजार हिंसा, युंकाईयों पर जबरन कार्रवाई का आरोप

युवा कांगे्रसियों ने ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई।
पिछले दिनों बलौदाबाजार में हुए हिंसा में कुछ लोगों के द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए जमकर तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद छ.ग. पुलिस युवा कांगे्रस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर बगैर किसी जांच के उन पर एफआईआर दर्ज कर रही है इसके विरोध में आज युवा कांगे्रस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जांच उपरांत कार्रवाई करने की मांग की है।

युवा कांगे्रस के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक उग्र हिंसा हुई थी जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही साथ इस आंदोलन में युवा कांगे्रस के संगठन के किसी भी पदाधिकारी द्वारा शासकीय संपत्तियों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई गई थी इसके बावजूद छ.ग पुलिस के द्वारा षडयंत्रपूर्वक तरीके से युवा कांगे्रसियों के उपर झूठी रिपोर्ट बनाते हुए एफआईआर कर जबरन आरोप लगाया जा रहा है।

युवा कांगे्रस के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव का यह भी कहना है कि सरकार के द्वारा इस मामले में जांच उपरांत सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में युवा कांगे्रस व एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से अक्लाख खान,लोकेश देवांगन, शुभम सिंह, प्रभा शंकर साही, अनिरुद्ध गिरी, रोहित साहू, आसिफ खान आदि युवा नेता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news