दुर्ग

एमआईसी में तालाब सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों को मंजूरी
13-Jul-2024 3:21 PM
एमआईसी में तालाब सौंदर्यीकरण  के प्रस्तावों को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 जुलाई
। भिलाई निगम महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ 13 विषय विचारार्थ  के गए।  प्रथम निगम के जलकार्य विभाग अंतर्गत शिवनाथ इंटरवेल 77, 2.72  एवं 105 एमएलडी जलशोधन संयंत्र का संचालन एवं संधारण कार्य हेतु 82 प्लेसमेंट श्रमिकों का जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। 

इस हेतु अलग-अलग जगह में पदस्थापना किया जाता है।  प्लेसमेंट के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध कराने की पूर्व से नस्ती प्रचलित है। जिसका कार्य अवधि अगस्त 2024 में समाप्त हो रही है। इसमें राशि 152.25 लाख की अनुमति प्रदान की गई। इसमें 15 कुशल, 28 अर्घकुशल, 39 अकुशल श्रमिक पूर्व की भांति कार्य करेंगे।

फिल्टर प्लांट से टंकी तक जोडऩे के लिए मुख्य पाईप लाईन बिछाने का कार्य जिसकी लागत 193.10 लाख कार्यादेश की अनुमति प्रदान की गई। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सी.एण्ड.डी. वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के संबंध में 2.91 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। निगम क्षेत्र में उच्चस्तरीय जलगार में डबल वेल्यू सिस्टम करने 141.26 लाख की प्रशासकीय, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ निविदा आमंत्रित करने की पुष्टि महापौर परिषद ने की। छत्तीसगढ़ नगर पालिका भवन/भूमि के कर योग्य संपत्ति मूल्य का निर्धारण नियम 2021 को वर्ष 2024-25 में निगम क्षेत्र के भूमि एवं भवनो के लिए कर योग्य संपत्ति मूल्य निर्धारण की अनुमति प्रदान की गई। कुरूद तालाब, कोहका तालाब को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद मतस्य उद्योग सह समिति मर्यादित एवं निगम क्षेत्र में सिवरेज सफाई के लिए प्रस्तुत प्रकरण को सलाहकार समिति के माध्यम से आगामी महापौर परिषद में रखने को कहा है। 

जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर में स्थित डिजीटल लाईबे्ररी को संचालन, संधारण एवं प्रबंधन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से किराये पर उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की। जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्रांतर्गत मुख्य राष्ट्रीय मार्ग के किनारे कर्मा चौक से सुपेला चौक होते हुए लोहिया पेट्रोल पम्प तक छतिग्रस्त नाला का पुन: निर्माण कार्य की अनुशंसा प्रदान की गई। निगम क्षेत्र में सीवरेज सफाई के लिए वील लैब्रोज, ट्रक सेक्शन कम जेटिगं मशीन क्रय हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में सेमी ओलंपिक स्वीमिंग पुल का निर्माण और निगम क्षेत्र में मटेरियल रिकवरी सेंटर निर्माण कार्य की अनुशंसा प्रदान की गई। इस प्रकार महापौर परिषद ने 13 विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news