रायपुर
आवारा मवेशियों की धरपकड़ जारी
13-Jul-2024 3:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 जुलाई। जोन 6 की काउकेचर टीम ने नरैय्या तालाब के पास पुलिस लाईन मार्ग में 10 आवारा मवेशियों को पकड़ा।
इसी प्रकार जोन 4 की टीम ने जयस्तंभ चौक वार्ड 46 से 2 और 2 पीडब्ल्यूडी चौक वार्ड 57 के एक तथा बूढापारा वार्ड से 1 इस प्रकार कुल 4 आवारा मवेषियों की धरपकड़ की। उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में आयुक्त के निर्देश पर राजधानी शहर के विभिन्न मार्गो में काउकेचर टीम के सहयोग से आवारा मवेशियों की धरपकड़ का कार्य अभियान पूर्वक निरंतर जारी रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे