रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई। मूकबधिर युवती से छेडख़ानी की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर विधिवत पीडि़ता के मूकबधिर होने की पुष्टि के लिए पंचनामा तैयार कर पीडि़ता का मूकबधिर विशेषज्ञ से कॉउंसलिग कराया गया और आरोपी को महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
घटना के संबंध में कल थाना पुसौर में स्थानीय महिला द्वारा उसकी मूकबधिर बेटी के साथ आरोपित बसंत यादव (36) निवासी थानाक्षेत्र पुसौर द्वारा गंदी नियत से छेडख़ानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्टकर्ता बताई कि कल सुबह करीब 10 बजे गांव के सार्वजनिक बोर के पास बसंत यादव ने लडक़ी को गंदी नियत से पकड़ा और छेडख़ानी किया। लडक़ी अपने आप को बसंत से छुड़ा कर घर आयी और घटना बताई।
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने आई महिला से मिली जानकारी पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर थाना पुसौर में आरोपी बसंत यादव के खिलाफ धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पीडि़ता के मूकबधिर होने की पुष्टि के लिए पंचनामा तैयार किया गया तथा पीडि़ता का मूकबधिर विशेषज्ञ से काउंसलिंग कराया गया।
दूसरी ओर टीआई पुसौर रोहित बंजारे द्वारा हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।