रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई। राजधानी में चोरो का आतक बढ़ गया है। अज्ञात चोर शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके के घरों को भी अपना निशाना बना रहे है। सूने मकान का ताला तोड़ नगदी और जेवर की चोरी कर ले जा रहे है। ऐसी ही घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में हो गई। अज्ञात चोर तीर्थ यात्रा पर गये एक फौजी परिवार के सूने मकान का ताला तोड़ कर एक लाख के गहने पार कर दिए। यात्रा से लौटने के बाद परिजनों को चोरी की जानकारी मिली।
स्वर्गवासी किशन वर्मा की पत्नी विक्टोरिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम टेकारी (कुंडा) में रहती है। बीते 2 जुलाई ंकी शाम लगभग 4 बजे वह परिवार के साथ उज्जैन तीर्थ यात्रा करने निकली व 10 जुलाई को दोपहर को अपने बेटे पवन के साथ घर वापस लौटी। तो पता चला कि उसके घर में चोरी हो गई है। कोई अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोडक़र कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे तीन जोड़ी सोने का कंगन , कान की खुटी, चैन , फुली ,2 अंगूठी और चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया।
शहर के बाद अब ग्रामीण इलाके में चोरो की धमक
ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के इलाकों में पिछले 2-3 साल से चोरी की घटनाएं बढ़ी है। किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों के साथ चर्चा की तो जानकारी हुआ की टेकारी के अलावा पास के गांवों में भी ऐसी घटनाएं हुई है। चोरी के घटनाओं में कुछ का रिपोर्ट होने के बाद भी आरोपियों की धरपकड़ करने में पुलिस प्रशासन को मिली असफलता रही है। इस कारण से चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।
ग्रामीण अपने स्तर पर भी पतासाजी में जुटे हैं व पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि आरोपियों को पकडऩे गंभीर प्रयास करें।