रायपुर

रायपुर, 13 जुलाई। लेनदेन को लेकर पुराने विवाद के चलते युवक को धांदुबाड़ा मौदहापारा लाकर मारपीट करने वाले तीन लडक़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार को खुटेरी मंदिर हसौद निवासी निजामुद्दीन 26 साल ने इसकी रिपोर्ट गोलबाजार थाने में दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई इमरान के पूर्व में लिए रुपए की लेन देन की बात पर निजामुद्दीन को रवि भवन के सामने से आरोपी सद्दाम अहमद ने अपनी गाड़ी ओला में बैठा कर धान्दुबाड़ा, मौदहापारा में ले गया। जहां मौजूद मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर, सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी एवं मोह. सोहेल खान ने गाली गलौज के जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट की। गोलबाजार पुलिस धारा 296, 351, 140, 115, 3(5) बीएनएस के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनमें मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर पिता मोह. फारूक उम्र 25 साल पता दरगाह के सामने दूसरी गली, मौदहापारा, सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी पिता उम्र 24 साल पता दरगाह के सामने तीसरी गली, मौदहापारा, मोह. सोहेल खान पिता मोह. हसन खान उम्र 23 साल दरगाह के सामने पहली गली, मौदहापारा निवासी है।