रायपुर

लक्ष्मी नारायण कन्या शाला में प्रवेश उत्सव मना
13-Jul-2024 7:10 PM
लक्ष्मी नारायण कन्या शाला में प्रवेश उत्सव मना

रायपुर, 13 जुलाई। लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त टी.पी. शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भातखंडे ललित कला शिक्षक समिति के अध्यक्ष तरल मोदी ने की। 

श्री टी.पी. शर्मा ने नवप्रवेशित छात्राओं को कॉपी, पेन, पुस्तक एवं मिष्ठान भेट कर स्वागत किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र किसी भी स्थान पर पहुंचे वह अपने गुरुजनों के द्वारा दी गई शिक्षा के कारण ही संभव हो पाता है।

 अजय तिवारी ने नवप्रवेशित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर समिति की सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल, श्रीमती पूजा दानी, आर.के. गुप्ता, उपस्थित थे।

 गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती संध्या गुप्ता, कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या नाथ सिंह एवं लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती मनीषा गहोई के द्वारा साल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री एस.एस. सिद्दीकी, श्रीमती शोभा खंडेलवाल, छात्राओं के साथ शिक्षक,शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट