रायपुर

कनिष्ठ प्रशासनिक संघ का अल्टीमेटम, 22 से हड़ताल
13-Jul-2024 7:17 PM
 कनिष्ठ प्रशासनिक  संघ का अल्टीमेटम, 22 से हड़ताल

रायपुर, 13 जुलाई। तहसीलदार नायब तहसीलदारों ने अपने पहले चरण के आंदोलन के तहत तीन दिवसीय हड़ताल कल खत्म कर ली। उन्होंने  अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगे 10 दिन में पूरी नहीं की गईं तो 22 जुलाई से बेमुद्दत हड़ताल पर चले जाएंगे।

संघ के प्रांताध्यक्ष नीलमणि दुबे ने अपनी कार्यकारिणी के साथ राजस्व सचिव से मुलाक़ात की और अपनी माँगो पर बिंदु वार चर्चा की।

मुलाक़ात के बाद दुबे ने बताया कि उनके प्रमुख माँगो में शामिल तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन में 50:50 को लेकर एवं नायब तहसीलदारों को राजपत्रित बनाये जाने को लेकर  राजस्व सचिव  ने फ़ाईल आगे बढ़ा दी है।इसके साथ ही जजेस प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की फ़ाइल आगे बढ़ी है।

परन्तु तहसीलदारों की न्यायालय वार सुरक्षा एवम् अधीक्षक सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को तहसीलदार बनाये जाने एवम् तहसीलदार नायब तहसीलदार को उनके पद के विपरीत अटैच किए जाने के संबंध में  अभी तक किसी भी प्रकार के ठोस कदम ना उठाया गया है

 10 दिनों के भीतर यदि सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा के इन्तज़ाम नहीं किए जाते एवं तहसीलदार नायब तहसीलदारो का निर्वाचन इत्यादि से अटैचमेंट समाप्त न करने , अधीक्षक सहायक अधीक्षक को तहसीलदार नायब तहसीलदार के पद से नहीं हटाया जाता तो प्रदेश भर के समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे।


अन्य पोस्ट