दन्तेवाड़ा

कासोली में पौधारोपण महा अभियान
13-Jul-2024 9:57 PM
कासोली में पौधारोपण महा अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 जुलाई। दंतेवाड़ा में पौधरोपण महा अभियान जारी है। इसी कड़ी में गीदम विकासखंड के कासोली में वन महोत्सव के तहत ग्राम देवगुड़ी में विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में महा वृक्षारोपण अभियान का आरंभ शुक्रवार को किया गया।

इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’ ’ थीम पर पौधे लगाए जा रहे हैं। जिले में भी इसी अभियान के तारतम्य में भी हर एक आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम छात्रावासों,  स्कूलों, घरों में भी पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित संवर्धित किया जाएगा।

आज ग्राम कासोली के हर घर में 5 पेड़ बांस, आम, कटहल, मुनगा, नारियल के पौधे लगाये जाने का संकल्प किया गया है। न केवल पौधे लगाए जाएंगे बल्कि इनकी लगातार निगरानी भी की जाएगी। इसके अलावा ग्राम के नव-निर्मित तालाब किनारों में सफाई और श्रमदान करके ग्रामीण वृक्षारोपण करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने पुत्र-पुत्री एवं परिजनों के जन्मदिवस पर भी वे अवश्य पौधे लगाए।

कार्यक्रम में इसके पूर्व डीएफओ  सागर जाधव ने जिले में विभाग इस महा अभियान के अंतर्गत 20 हजार से अधिक पौधे आंगनबाड़ी, शाला, छात्रावासों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जा चुके हंै। इसके साथ ही ‘‘पौधा तुमर दवार’ ’  योजना के तहत आम नागरिकों को भी नि:शुल्क वितरित किये जा रहे हंै।

उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता पडऩे पर विभाग द्वारा आम जनों के लिए अतिरिक्त पौधे दिए जाएंगे। साथ ही इन लगाये पौधों की देखरेख और सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों को निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक, डीआईजी कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीएम जयंत नाहटा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news