रायगढ़

टोल कर्मियों से विवाद, गिरफ्तार
13-Jul-2024 10:21 PM
टोल कर्मियों से विवाद, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 जुलाई। शुक्रवार को पुसौर थाना स्थित सूरजगढ़ महानदी टोल का संचालन करने वाले बबलू पांडे (40) द्वारा इसके तथा टोल पर कार्य करने वाले युवकों के साथ ग्राम पडिगांव के युवकों द्वारा गाली गलौच, झगड़ा विवाद करने की रिपोर्ट दर्ज कराया। 

रिपोर्टकर्ता  ने बताया कि महानदी पुल सूरजगढ टोल का मां शारदा फर्म द्वारा ठेका लिया गया है जिसका संचालन इसके द्वारा किया जाता है। 10 जुलाई की रात्रि 08 से सुबह 10 बजे तक इसके साथ टाल पर ड्यूटी में पप्पू यादव, भरत यादव, कमलेश गुप्ता थे। रात्रि करीब 8 बजे किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा ग्राम पडिगांव में में तीन मवेशियों को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था जिससे सडक़ जाम थी, उसी रात्रि करीब 10 बजे 4-5 युवक टोल के पास आए जिसमें ग्राम पडिगांव का तोष राम चौहान एक तलवार पकड़े हुए था और उसके साथी डंडा पकड़े थे, सभी लडक़े काफी देर तक गाली गलौच कर डराते धमकाते रहे। रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर थाना पुसौर में धारा 296, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध आरोपी तोष पटेल व अन्य के विरुद्ध कायम कर तत्काल पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया जिसमें आरोपी तोष राम पाईक उर्फ पप्पू (27) को हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का तलवार की जब्ती की गई है।

शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुसौर पुलिस छापेमारी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news