सरगुजा

अम्बिकापुर, 13 जुलाई। गुम नाबालिग सहित महिला को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा।
प्रार्थी ने थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जुलाई को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री पास गाँव में कार्यक्रम में गई थी, देर रात तक वापस नहीं आई एवं आस पास खोजने से नहीं मिल रही है।
प्रार्थी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिग बालिका को ले जाने की शंका पर मामले मे थाना कमलेश्वरपुर मे अपराध क्रमांक 38/24 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग बालिका के मामले में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया है। नाबालिग घर से जाने के बाद अपने अन्य परिजनों के पास थी, जिसे दस्तायाब किया गया हैं।
थाना उदयपुर के महिला गुम इंसान के मामले में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रार्थी की सूचना पर गुम महिला को सकुशल बरामद किया। महिला दिमागी रूप से अस्वस्थ थी, जिन्हें दस्तायाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।