सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 जुलाई। जून में सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 2544 वाहन चालकों से कुल 18 लाख 22 हजार 900 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में प्रमुख रूप से वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, तीन सवारी वाहन चलाये जाने, एवं असंवैधानिक पार्किंग पर चालानी कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई । सतत कार्रवाई से मॉडिफाइड साइलेंसर के कर्कश आवाज़ से आमनागरिकों को राहत मिली है।
वर्तमान में भी मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है। भारी मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा अपने वाहनों को लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से खड़ा करने के मामलों में धारा 285 बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन चालकों को न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे हैं।
चारपाहिया वाहन चालकों द्वारा शहर की सडक़ों पर असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामलों में लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है कि आमनागरिक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहे, यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लायी जा सके। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सडक़ सुरक्षा अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।