धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जुलाई। शनिवार देर-शाम इतवारी बाजार में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे शहर में फिर सनसनी फैल गई। देर-रात लगभग 11.30 बजे युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया।
इतवारी बाजार के पास 13 जुलाई की रात चाकूबाजी हुई। कोष्टापारा निवासी रोशन पटेल को नाबालिग ने चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया।
बदमाशों के पास कई तरह की बटंची चाकू
100 से 400 रुपए की कीमत में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर तरह-तरह के चाकू मिल रहे हैं। शहर के आमापारा के बनिया तालाब में मंदिर के पास, जालमपुर खेल मैदान, रामसागर गार्डन, मकई तालाब, चौपाटी क्षेत्र, इनडोर स्टेडियम, एकलव्य खेल मैदान, मिशन ग्राउंड चिन्हित जगह हैं, जहां देर-शाम के बाद नशेड़ी शराबखोरी करते थे। इन युवकों के पास बटंची समेत अन्य धारदार हथियार भी होता हैं। आसपास के रहवासी आपत्ति करते हैं, तो विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं।