दुर्ग

नायरा को मिला गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड
14-Jul-2024 2:40 PM
नायरा को मिला गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई।
शहर की पांचवी कक्षा में पढऩे वाली नायरा अपनी उपलब्धि को दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव के निवास में सौजन्य मुलाकात कर बताई विधायक ने भी अपने क्षेत्र की नन्ही बालिका का सम्मान अपने निवास में गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट देकर बधाई देकर शुभकामनाए दी। 

इसके पहले नायरा ने मात्र 5 साल 11 माह की उम्र में इंडिया बुक वल्र्ड ऑफ रिकॉर्ड में भारत की सबसे छोटी लडक़ी ने अपना नाम दर्ज कर चुकी है, जिसका प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तक में भी पढ़ गया है। राष्ट्रीय किताब मेला रायपुर, राजिम, मेला नगर निगम दुर्ग फल फूल मेला महाशिवरात्रि मेला दुर्ग,धमतरी और अन्य जगह स्टेज में अपनी कहानी सुनाते हुए अपने बालपन के शौक को आगे बढ़ाया। नायरा ने कहा आज इस सारी उपलब्धि के पीछे मां प्रतिभा भेले है। महज 3 साल की उम्र से प्रतिभा ने सोते समय रात को एक कहानी के माध्यम से सुलाया करती थी जो आज उसको गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड तक लेकर गया। 

केंद्रीय विद्यालय में सीनियर लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के पद पर कार्यरत है और पिता हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि नया रायपुर में कार्यरत है। इसके लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, बाल प्रतिभा सम्मान सुकन्या सम्मान, डॉ आंबेडकर सम्मान, मदर टेरेसा सम्मान, मिल चुका है। स्टोरी टेलिंग के अलावा नायरा सरकारी विज्ञापन, शॉर्ट फिल्म ,छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम और बड़े पर्दे की हिंदी,छत्तीसगढ़ी और विदेशी फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का अभिनय कर चुकी है। 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ी फिल्म लगन आने वाली है जिसमें नायरा ने हीरोइन के बचपन के लीड रोल में काम किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news