दुर्ग

सरपंच संघ की बैठक में अनेक विषयों पर लिया प्रस्ताव
14-Jul-2024 3:39 PM
सरपंच संघ की बैठक में अनेक विषयों पर लिया प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जुलाई। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर सरपंचों ने नाराजगी जताई है। दुर्ग जनपद सरपंच संघ की बैठक में यह मुद्दा सरपंचों ने जोरशोर से उठाया बैठक में सरपंचों ने अनेक विषयों पर प्रस्ताव लिया।

बैठक में मौजूद सरपंचों ने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने अनेक ग्राम में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। गड्ढों को भरा नहीं गया है। कई ग्रामों में टंकी निर्माण नहीं हो पाया है, जहां निर्माण हो गया वहां टंकी से पानी सप्लाई चालू नहीं हो पाया है। सरपंचों वर्ष 2023-24 की मूलभूत कार्यो की दूसरी किश्त जारी नहीं होने पर भी रोष व्यक्त की।

बैठक सरपंचों ने कहा कि ग्राम सभा के अनुमोदन के 8 माह बाद भी पट्टा तैयार नहीं हुआ इससे पट्टा वितरण नहीं हो पा रहा है जल्द पट्टा तैयार कर वितरण किया जाय। इसी प्रकार 5 बड़े ग्राम पंचायतों का वर्ष 2020-21 से अब तक की आडिट नहीं होने का मुद्दा उठाते जल्द आडिट किए जाने मांग की सरपंचों ने कहा कि जिन कार्यों का निर्माण पूरा हो चुका है उसकी राशि जारी की जाय राशन कार्ड वितरण के साथ टैक्स वसूली के संदर्भ में सीईओ से मार्ग दर्शन लेने का भी प्रस्ताव लिया गया। इसी प्रकार मनरेगा के कार्य की पंचायत प्रस्ताव एवं ग्रामसभा के अनुमोदन के आधार पर स्वीकृति दिए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में मंडी बोर्ड से स्वीकृत कार्य चालू नहीं होने का मुद्दा भी उठा सरपंचों ने कहा अनेक ग्राम पंचायतों में व्यवसायिक परिसर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण स्वीकृत हुआ है इसे जल्द चालू किया जाय। सरपंचों ने गोपनीयता भंग करने वाले एक करारोपण अधिकारी को हटाने की मांग का भी प्रस्ताव लिया लिए गए प्रस्ताव के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बैठक में संघ के अध्यक्ष मुकुंद पारकर, उपाध्यक्ष घनश्याम दिल्लीवार, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र रिगरी सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news