दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई। शुक्रवार को गया नगर निवासी मंजू निर्मलकर ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। इस मामले को लेकर गया नगर के कई महिला एवं पुरुष शनिवार को कोतवाली थाना पहुंचकर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवं मृतका मंजू निर्मलकर पर चारित्रिक लांछन लगाने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने थाना पहुंचकर गुहार लगाई कि गया नगर वार्ड में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव मचाया जाता है तथा बात-बात पर किसी से भी मारपीट और घर में तोडफ़ोड़ की जा रही है। कुछ असामाजिक तत्व राह चलते लोगों से अनावश्यक उलझ कर मारपीट करते हैं, जिसके कारण मोहल्ले में दहशत व्याप्त है। लोगों ने बताया कि गया नगर मुक्तिधाम के पास रहने वाली मंजू निर्मलकर से एक युवक ने अकारण गाली गलौज किया था एवं अभद्र ढंग से उसके चरित्र पर लांछन लगाया था, जिससे क्षुब्ध होकर मंजू ने आत्महत्या कर ली है।
लोगों ने थाना प्रभारी विजय यादव से निवेदन किया कि संवेदनशील मुक्तिधाम गार्डन के पास एक पुलिस प्रतिदिन खड़ा किया जाए और मंजू निर्मलकर द्वारा आत्महत्या किए जाने वाले मामले पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि गया नगर निवासी मंजू निर्मलकर करने अपने घर में फांसी लगा ली थी। उसे फांसी पर लटका देख घर वालों ने कोतवाली थाना को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा कराया। जानकारी के मुताबिक मंजू निर्मलकर 35 वर्ष दो बच्चों की मां थी। उसका पति डोमन लाल निर्मलकर केबल ऑपरेटर का कार्य करता है। सुबह जब परिवार वाले उठे तो उसे सीलिंग फैन से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ देखा था इसके बाद परिवार वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।